कभी मंजीत कौर को उनके पति ने 200 रुपए में बेचा था, घर छूटा लेकिन बच्चों का पेट पालना बड़ा सवाल था. ड्राइविंग का शौक था और वहीं से उनके लिए राह निकल आई. आज वो एंबुलेंस चलाकर लोगों की जान बचा रही हैं और अपना घर भी चला रही हैं. रिपोर्टर: रविंदर सिंह रॉबिन कैमरा: सविंद्र सिंह, वीडियो एडिटर: सदफ़ ख़ान प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह #womenempowerment#womencareer#punjab
https://www.youtube.com/watch?v=961sqs7e650
अमृतसर में जलियांवाला बाग़ परिसर के जीर्णोद्धार के बाद इसका पुराना रूप बदल गया है. इस मुद्दे पर लगातार चर्चा और बहस हो रही...