उत्तर भारत में लगातार हुई तेज़ बारिश के बाद कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी का उग्र रूप कई लोगों ने देखा. यही नदी बहते हुए पंजाब आती है, और पंजाब में भी इसकी वजह से कई इलाके पानी में डूब गए हैं. देखिए पंजाब के हरिके पत्तन से बीबीसी के सहयोगी रविंदर सिंह रॉबिन की यह रिपोर्ट. #floods#punjab#india